रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की ओर से रिटायर हो रहे डीन एल्गर को साइंड जर्सी तोहफे में दी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केपटाउन टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को पूरी टीम की ओर से एक साइंड जर्सी भेंट की। एल्गर का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी टेस्ट मैच था जिसकी घोषणा उन्होंने सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही कर दी थी। टेम्बा बावुमा के चोट के कारण बाहर हो जानें के बाद एल्गर इस मैच में कप्तानी कर रहे थे।
इससे पहले, कोहली ने एल्गर के प्रति गहरा सम्मान प्रदर्शित किया, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले अपनी आखिरी पारी खेल रहे थे। जैसे ही एल्गर को मुकेश कुमार ने 12 रन पर आउट किया, पहली स्लिप पर कोहली कोहली ने कैच पकड़ा और एल्गर को आखिरी बार पवेलियन लौटना पड़ा। इस पल के महत्व को समझते हुए, कोहली ने तुरंत भारतीय क्राउड की ओर इशारा किया और उनसे विकेट का जश्न न मनाने का आग्रह किया। इसके बजाय, उन्होंने झुकते हुए सम्मान (bowed down) देने का इशारा किया। इसके बाद कोहली ने एल्गर को गर्मजोशी से गले लगाया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर ने साउथ अफ्रीका को 86 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 37.92 के औसत की मदद से 5347 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रहा है। वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 201 रन बनाये है जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया है। वहीं सीरीज में 12 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को भी मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया है।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं भारत पहली पारी में 34.5 ओवर में 153 के स्कोर पर ढेर हो गया था। साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 के स्कोर पर ढेर हो गया था और भारत को जीतने के लिए 78 रन का लक्ष्य मिला था। भारत ने दूसरी पारी में 12 ओवर में 3 विकेट खोकर और 80 रन बनाकर मैच जीत लिया था। इस मैच में एकमात्र शतक एडेन मार्करम के बल्ले से दूसरी पारी में देखने को मिला था। उन्होंने 103 गेंद में 17 चौको और 2 छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली।