VIDEO: MI vs GT मैच से पहले मिले रोहित शर्मा और सिराज, हिटमैन ने मियां भाई को दी हीरे की अंगूठी

Updated: Tue, May 06 2025 11:05 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस बड़े मैच से पहले रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से मुलाकात की और पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की सफलता में योगदान के लिए मोहम्मद सिराज को उनकी टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियंस रिंग भेंट की।

सिराज ने खास तौर पर अमेरिका में भारत के पहले कुछ मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछले साल नमन अवॉर्ड्स में भारतीय टीम को चैंपियंस रिंग भेंट की गई थी और सिराज उस समारोह का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में रोहित ने उस कमी को पूरा करने का फैसला किया और एक खास मौके पर तेज गेंदबाज से मिले और उन्हें उनकी अंगूठी दी।

भारतीय कप्तान ने कहा कि सिराज को समारोह में आना चाहिए था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें सिराज को अंगूठी भेंट करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।रोहित ने कहा, "ये मोहम्मद सिराज के लिए है। उन्हें समारोह में आना था और उन्होंने हमारे टी-20 अभियान में अहम भूमिका निभाई। इसलिए, मैं गर्व के साथ उन्हें एक बहुत ही खास अंगूठी भेंट कर रहा हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इस अंगूठी को लेते हुए भारतीय तेज गेंदबाज थोड़ा इमोशनल भी दिखा लेकिन अंगूठी पहनकर सिराज ने कैमरे के सामने पोज देते हुए बड़ी मुस्कान भी बिखेरी। बता दें कि सिराज और रोहित इस सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन फॉर्म में हैं। गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए सिराज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद अपनी लय हासिल करने में सफल रहे। भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक 10 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। रोहित ने इस सीजन की धीमी शुरुआत की थी लेकिन अब उन्होंने भी रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं और वो चाहेंगे कि गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी वो अपना यही फॉर्म जारी रखें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें