रोहित शर्मा दिए गए थर्ड अंपायर द्वारा गलत आउट, फील्ड अंपायर भी इस फैसले से हुए हैरान

Updated: Thu, Jun 27 2019 17:09 IST
Twitter

27 जून। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आउट होना एक बार फिर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर सवाल खड़े कर गया। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या वह वाकई आउट थे या नहीं। 

विश्व कप के इस मैच में रोहित ने 18 रन बना लिए थे। तभी केमर रोच की एक गेंद गुड लैंग्थ पर टप्पा खाई और तेजी से अंदर आई। विंडीज टीम को लगा कि रोहित के बल्ले का किनारा लगा है। 

मैदानी अंपायर ने विंडीज की अपील को नकार दिया, लेकिन विंडीज ने रिव्यू लिया जो रोहित के खिलाफ गया। इस फैसले से रोहित काफी निराश थे और पवेलियन जाते समय वह काफी गुस्से में भी लग रहे थे।

इस फैसले ने एक बार फिर डीआरएस पर सवाल खड़े कर दिए क्योंकि यह साफ नहीं पता चल रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है या नहीं या गेंद पैड से टकराई है।  स्निकोमीटर ने हालांकि कुछ हलचल बताई थी लेकिन यह साफ नहीं था

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें