VIDEO : थर्ड अंपायर ने हिला दी मुंबई इंडियंस की दुनिया, DRS ने भी दिया रोहित को धोखा
आईपीएल 2022 में अंपायरिंग का जो हाल देखने को मिला है वो शायद इससे पहले किसी भी सीज़न में देखने को नहीं मिला है। इसी खराब अंपायरिंग का नमूना मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबले में भी देखने को मिला जब मुंबई की पारी के पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को आउट दे दिया गया।
दरअसल, टिम साउदी मुंबई की पारी का पहला ओवर कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद रोहित के बल्ले के करीब से होती हुई थाई पैड पर लगी और फिर विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के दस्तानों में चली गई। जैक्सन ने आत्मविश्वास से भरी हुई अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया, तभी केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
जब थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज़ देखा तो गेंद और बल्ले का संपर्क होने से पहले भी शरारत देखने को मिली और जब गेंद बल्ले के पास से गुजर रही थी तो भी स्पाइक देखने को मिला और यही देखकर थर्ड अंपायर ब्रुस ओक्सनफोर्ड ने रोहित को आउट दे दिया। खुद को आउट पाकर रोहित नाखुश होकर अपना सिर हिलाते हुए दिखे। वहीं, मुंबई के कोच महेला जयवर्धने को भी यकीन नहीं हुआ कि रोहित को आउट दे दिया गया है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
हालांकि जब रिप्ले को करीब से देखा गया तो गेंद बल्ले से काफी दूर थी और संपर्क बिल्कुल भी नहीं हुआ था। ये नज़ारा देखकर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे और अंपायर ब्रुस ओक्सनफोर्ड को ट्रोल करने लगे। इस दौरान फैंस ये भी कहने लगे कि ओक्सनफोर्ड को आईपीएल से ही बैन कर देना चाहिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।