AUS vs IND : 'हो गया रोहित, रोहित', पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद हिटमैन पर जमकर बरसे फैंस

Updated: Fri, Jan 08 2021 16:10 IST
Image Credit : Twitter

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम ने वापसी कर ली। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 338 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वो अच्छी शुरूआत देंगे और हुआ पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी लेकिन रोहित सिर्फ 26 रन ही बना सके। रोहित को जॉश हेजलवुड ने आउट करके पवेलियन वापिस भेजा। हालांकि, आउट होने से पहले वो शुभमन के साथ 70 रनों की साझेदारी की। पहली पारी में फ्लॉप शो के बाद रोहित को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

कई फैंस का मानना है कि रोहित को जिस जिम्मेदारी के लिए टीम में शामिल किया गया था उन्होंने वो जिम्मेदारी पूरी नहीं की। आइए देखते हैं कि रोहित के फेल होने पर लोग सोशल मीडिया पर कैसे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें