VIDEO: 'ताकत ही बन गई हिटमैन की कमजोरी', रबाडा ने एक बार फिर दिया रोहित को गच्चा

Updated: Tue, Dec 26 2023 15:10 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत को शुरुआती झटके दे दिए। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद मैदान पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 14 गेंदों तक ही टिक सके और 5 रन बनाकर चलते बने।

रोहित शर्मा इस मैच में भी अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलते हुए ही आउट हुए और कगिसो रबाडा ने एक बार फिर से उन्हें अपना शिकार बना लिया। ये पांचवें ओवर की आखिरी गेंद थी जो रबाडा ने उनकी बॉडी पर थोड़ी शॉर्ट डाली और ये गेंद रोहित की छाती तक ही थी इसलिए रोहित ने भी आधे मन से बिना अच्छी पोजिशन में आए पुल खेल दिया और उनकी टाइमिंग इतनी अच्छी थी कि गेंद सीधा डीप में खड़े आंद्रे बर्गर के हाथों में चली गई।

इस तरह से आउट होने के बाद रोहित शर्मा काफी निराश दिखे और रबाडा का जश्न देखने लायक था। रोहित के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।वहीं, रोहित के अलावा यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 37 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर तीन पर उतरे शुभमन गिल भी बिल्कुल आउट ऑफ टच दिखे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अब जिम्मेदारी विराट कोहली और बाकी बल्लेबाजों के कंधों पर होगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर बना पाता है।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें