टर्निंग ट्रैक पर आग उगलते हैं रोहित शर्मा, केवल डॉन ब्रैडमैन ही हैं हिटमैन से आगे
India vs Australia 1st Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का जलवा रहा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 177 रनों पर सिमट गई वहीं भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जहां एक ओर टर्निंग ट्रैक पर कंगारू बल्लेबाज नाचते हुए नजर आए वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने एक से बढ़कर एक शॉट खेलकर पिच की आलोचना कर रहे आलोचकों को करारा जवाब दिया।
ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा ने भारतीय कंडिसन में टर्निंग ट्रैक पर रन बनाया हो। रोहित शर्मा ने घरेलू पिचों पर रनों का अंबार लगाया हुआ है। घर पर खेलेत हुए रोहित शर्मा की औसत 70 से ज्यादा की हो जाती है। रोहित शर्मा की भारत में खेली गई आखिरी 31 पारियों पर नजर डालें तो हिटमैन ने 74 से ज्यादा की औसत से 1800 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इस मामले में केवल महान सर डॉन ब्रैडमैन रोहित शर्मा से आगे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए औसत 98.2 की थी। वहीं नंबर 3 पर मार्नस लाबुशेन का नाम आता है। लाबुशेन ने 70.5 की औसत से घर पर 2397 रन बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने शुरू किया रोना, वसीम जाफर बोले-इतनी जल्दी रोएंगे ये पता नहीं था'
रोहित शर्मा का ये प्रदर्शन साफ-साफ इस खिलाड़ी की क्वालिटी को दर्शाता है। जहां एक ओर विराट कोहली से लेकर चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज हाल ही के दिनों में भारतीय कंडिशन्स में स्ट्रगल करते हुए नजर आए हैं वहीं दूसरी तरफ हिटमैन के बल्ले से रनों का अंबार लगा हुआ है। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं।