T20 World Cup 2024: जानलेवा पिच पर INJURED हुए रोहित शर्मा! पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं?

Updated: Thu, Jun 06 2024 11:12 IST
Rohit Sharma Injury Update

Rohit Sharma Injury Update: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने बीते बुधवार (5 जून) को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला। इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 37 बॉल पर 52 रन जड़े, लेकिन इसके बाद मार्क अडायर (Mark Adair) की एक घातक बॉल हिटमैन के हाथ पर लगी जिसके बाद रोहित काफी दिक्कत में नज़र आए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा।

रोहित के चोटिल होने से भारतीय फैंस काफी चिंतित हैं क्योंकि अब भारत का अगला मुकाबला टूर्नामेंट में 9 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाला है। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या रोहित ये महामुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि हिटमैन की इंजरी गंभीर नहीं है और वो पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच खेलने मैदान पर जरूर उतरेंगे।

हिटमैन ने खुद अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'हां, बस हाथ में थोड़ा सा दर्द है।' इंडियन कैप्टन के बयान से ये साफ है कि भले ही आयरलैंड के खिलाफ उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा हो, लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच किसी भी कीमत पर मिस नहीं करेंगे।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि दुनियाभर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस्तेमाल की जा रही पिचों को निशाने पर लिया जा रहा है। कई दिग्गज क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस्तेमाल की जा रही पिच को गलत कहा है। ये भी जान लीजिए कि भारत और आयरलैंड के बीच हुए मैच के दौरान सिर्फ रोहित शर्मा को ही नहीं, बल्कि ऋषभ पंत को भी एक जोरदार बॉल शरीर पर लगा था। हालांकि राहत की बात ये रही कि पंत की इंजरी भी गंभीर बिल्कुल नहीं थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें