टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL 10 में प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान
कोलकाता, 14 मई (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह शनिवार रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। उल्लेखनीय है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने कोलकाता को नौ रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कोलकाता के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे गंभीर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और 164 रन ही बना सकी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
रोहित ने कहा, "हमने शानदार तरीके से मैच के समापन को लेकर चर्चा की थी। हम उसी प्रकार का क्रिकेट खेलना चाहते थे, जिसकी हम बात करते हैं। आज (शनिवार) हमने टीम की मजबूत क्षमता का प्रदर्शन किया है। यह एक बेहतरीन मैच खेलने का अच्छा उदाहरण है।"
कप्तान रोहित ने कहा, "वह एक ओवर में 10 रन बनाते हुए चल रहे थे, लेकिन हमने भी विकेट लेना जारी रखा। हम अपनी योजनाओं पर अटल थे। असली मुकाबला अब शुरू है। हमें अब प्लेऑफ खेलना है।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप