T20 World Cup: 4 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में लगा सकते हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 1 भारतीय

Updated: Fri, Oct 21 2022 10:15 IST
Cricket Image for T20 World Cup: 4 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में लगा सकते हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट (Rohit Sharma)

क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में बल्लेबाज़ खूब चौके-छक्के लगाते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज भी हो चुका है। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 बल्लेबाज़ों के नाम जो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ सकते हैं। 

जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर भी टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के बेहद ही आसानी से जड़ सकते हैं। बटलर एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं जो कि अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी करते हैं। बटलर ने टी-20 इंटरनेशनल में 97 मैच खेलकर 101 छक्के जड़े हैं। बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में बटलर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी किया करते थे।

रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से मशहूर हैं। रोहित बड़े-बड़े ग्राउंड पर भी आसानी से छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। इस स्टार बल्लेबाज़ के नाम टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 178 छक्के दर्ज हैं। यही वज़ह से रोहित हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं।

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

इंग्लिश बैटर लिविंगस्टोन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं। लिविंगस्टोन को सिक्स हिटिंग मशीन भी कहा जाता है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ अपने बैट से गेंद को हिट करके उसे किसी भी ग्राउंड से बाहर भेजने की ताकत रखता है। यही वज़ह है लिविंगस्टोन मिडिल ऑर्डर बैटर होने के बावजूद हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। 

टिम डेविड (Tim David)

Also Read: Live Cricket Scorecard

26 वर्षीय टिम डेविड किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। डेविड ने बीते समय में दुनियाभर में क्रिकेट खेलकर अपने बल्ले का दम दिखाया है। टिम ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 19 मुकाबले ही खेले है। इस छोटे करियर में ही टिम डेविड के बैट से 31 छक्के निकल चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने 9 मैचों में 16 छक्के जड़े हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टी-20 वर्ल्ड कप में भी छक्के लगाकर अपनी छाप छोड़ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें