VIDEO : टॉस के दौरान फिसली रोहित की ज़ुबान, लेकिन 2 सेकेंड में सुधारी गलती

Updated: Sun, Feb 27 2022 20:13 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका ने तीसरे टी-20 में टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। 

दरअसल, टॉस हारने के बाद जब रोहित मुरली कार्तिक को अपनी टीम के बारे में बता रहे थे तो उनकी ज़ुबान फिसल गई लेकिन उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली। यही कारण है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया।

रोहित शर्मा ने अपनी टीम के बारे में बताते हुए कहा, 'ईशान किशन चोट की वजह से मैच मिस कर रहे हैं, उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी गेम मिस करेंगे।' हालांकि, यहां पर कप्तान रोहित शर्मा की ज़ुबान फिसल गई थी और उन्होंने यहां तुरंत अपनी गलती को सुधारा और कहा, 'नहीं, इन सभी को रेस्ट दिया गया है। मैं क्या बोल रहा हूं, मुझे काफी सोच समझ कर बोलना होगा।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित के ये कहने के बाद मुरली कार्तिक भी हंसने लगे। देखते ही देखते हिटमैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रोहित ने अपने जवाब से फैंस का दिल जीता है। इससे पहले भी कई बार वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार पत्रकारों को क्लीन बोल्ड कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें