रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में फायदा, बाबर आजम का नंबर1 का ताज खतरे में,  कुलदीप ने किया उलटफेर

Updated: Wed, Aug 07 2024 14:52 IST
Image Source: Twitter

ICC ODI Rankings: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। रोहित आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के औऱ करीब पहुंच गए हैं। 

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले दो मुकाबलों में दो अर्धशतक जड़े, जिनका उन्हें बुधवार 7 अगस्त को जारी की गई रैंकिंग में फायदा हुआ। रोहित तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनके 763 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और वह नंबर 1 पर काबिज बाबर से सिर्फ 61 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं। 

रोहित के साथी ओपनर शुभमन गिल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं, उनके 782 रेटिंग पॉइंट्स हैं। हालांकि विराट कोहली एक पायेदान फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे में उनके बल्ले से सिर्फ 43 रन आए थे। 

वहीं गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। पहले दो मैच में 3 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पांच पायेदान चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह फिसलकर आठवें नंबर पर आ गए हैं, बता दें कि  उन्हें श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज नंबर 5 पर बने हुए हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ऑलराउंडर की रैंकिग्स में वॉशिंगटन सुंदर 46 पायेदान चढ़कर 97वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने भारत के लिए पहले दो मैच में चार विकेट लिए औऱ बल्लेबाजी में 20 रन बनाए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें