वनडे रैंकिंग में रोहित की लंबी छलांग, नंबर वन बनने के लिए शुभमन को करना होगा कमाल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और भारत की सफलता में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तूफानी शतक लगाकर विरोधियों को बता दिया है कि वो इस वर्ल्ड कप में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम फिलहाल आईसीसी रैंकिंग्स में भी मिलता हुआ नजर आ रहा है।
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा आईसीसी रैंकिंग्स में रोहित शर्मा को पांच स्थानों का फायदा हुआ है और वो इस समय पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के अलावा भारत के दो और बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। विराट कोहली इस समय नौवें स्थान पर हैं जबकि युवा शुभमन गिल अभी भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से नंबर वन का ताज छिनने में लगे हुए हैं।
इस समय बाबर आजम 836 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि शुभमन गिल की बात करें तो वो 818 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप होने का नुकसान हुआ है जिससे उनके और बाबर के बीच फासला बढ़ गया है। इस वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी क्विंटन डीकॉक नंबर तीन पर आ गए हैं जबकि उन्हीं के साथी रासी वैन डर डुसें नंबर चार पर खिसक गए हैं।
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए 11वें नंबर से सीधा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के 719 रेटिंग अंक हैं और वो भी धीरे-धीरे टॉप-3 में एंट्री की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर नौ पर खिसक गए हैं। विराट कोहली के 711 रेटिंग अंक हैं और वो भी चाहेंगे कि वर्ल्ड कप में अपना फॉर्म जारी रखें ताकि वो भी वापस से नंबर वन की कुर्सी तक पहुंच पाएं।