IND vs SA: रोहित शर्मा के पास पहले टी-20 में इतिहास रचने का मौका,कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा

Updated: Sat, Sep 14 2019 12:26 IST
Rohit Sharma (Twitter)

14 सितंबर,नई दिल्ली: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (15 सितंबर) को खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। 

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहत शर्मा के पास इस मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने ओपनिंग करते हुए अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 299 छक्के जड़े हैं। 

अगर साउथ अफ्रीका के खिलाप पहले टी-20 में एक छक्का जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 300 छक्के मारने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। 

बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्यादा छक्के मारने का कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ही कर पाए हैं। 

बता दें की रोहित शर्मा का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा है। हिटमैन ने इस टीम के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा 341 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक औऱ शतक भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही जड़ा था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें