रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में बना सकते हैं 3 रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 16 2021 16:45 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (17 नवंबर) से जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलने उतरेगी। 19 नवंबर को दूसरा टी-20 रांची और 21 नवंबर को तीसरा और आखिरी टी-20 कोलकाता में खेला जाएगा। भारत के नए टी-20 कप्तान रोहित के पास इस मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के 

रोहित तीन छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे कर लेंगे। यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के

रोहित 10 छक्के जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के कर लेंगे। मार्टिन गुप्टिल के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। 

सबसे ज्यादा रन

190 रन बनाते ही रोहित (3038 रन) टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (3227 रन) को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। हालांकि इस मामले में उन्हें न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (3147 रन) टक्कर देंगे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता कें भारत पूर्व कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में उनके पास कोहली से आगे निकलने का मौका होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें