रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, अफगानिस्तान T20I सीरीज में बना सकते हैं कई World Record

Updated: Mon, Jan 08 2024 15:51 IST
रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, अफगानिस्तान T20I सीरीज में बना सकते हैं कई World Record (Image Source: Google)

India vs Afghanistan T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma T20I) की टीम में वापसी हुई है। 2022 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेले। रोहित इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। उनके पास बल्लेबाजी में एक कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के

रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 148 मैच की 140 पारियों में 182 छक्के जड़े हैं। अगर इस सीरीज में वह 18 छक्के जड़ लेते हैं तो इस फॉर्मेट में 200 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्कों का आंकड़ा भी छू लेंगे, फिलहाल दुनिया का कोई क्रिकेटर यह कारनामा नहीं कर पाया है।

 

 4000 रन पूरे करने का मौका

रोहित अगर इस सीरीज में 147 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है,जिनके नाम 4008 रन दर्ज हैं।

गांगुली को पछाड़ने का मौका

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौरव गांगुली को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंचने के लिए रोहित को 135 रनों की दरकार है। गांगुली के नाम 421 मैच में 485 पारियों में 18433 रन बनाए हैं, वहीं रोहित ने 464 मैच की 486 पारियों में 18299 रन बनाए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में 350 चौके

Also Read: Live Score

रोहित दो चौके जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में 350 चौके जड़ने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे क्रिकेट बन जाएंगे। अभी तक पॉल स्टर्लिंग, बाबर आजम और विराट कोहली की इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें