VIDEO : अधर में लटक गया था रोहित का हनीमून, हिटमैन ने खुद उठाया राज़ से पर्दा

Updated: Mon, Nov 08 2021 18:15 IST
Image Source: Google

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा को देखा जा सकता है। इस वीडियो में रोहित ने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों के पीछे की कहानी से पर्दा उठाया है।

इसी कड़ी में जब उनकी और उनकी पत्नी रितिका सजदेह की एक तस्वीर आती है, तो रोहित अपने हनीमून की कहानी बताते हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट के चक्कर में अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने नहीं जा सके थे और कुछ महीनों बाद जब उन्हें मौका मिला तो वो आईपीएल के तुरंत बाद अपनी पत्नी को लेकर हनीमून मनाने के लिए निकल गए।

रोहित इस वीडियो में अपने हनीमून को याद करते हुए कहते हैं, 'हमें हमारी शादी के तुरंत बाद मौका नहीं मिला था इसलिए मैं आईपीएल के तुरंत बाद अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए निकल गया। मेरी दिसंबर 2015 में शादी हुई थी लेकिन 7 या 8 दिन बाद मैं इंडियन टीम के साथ टूर पर चला गया और उसके बाद वर्ल्ड कप आ गया। इसके बाद आईपीएल आया और उसके बाद मुझे थोड़ा ब्रेक मिला तो मैं सीधा हनीमून के लिए निकल गया।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इसके अलावा वीडियो में रोहित ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के पीछे की कहानी भी बयां की है। रोहित ने खुलासा करते हुए कहा कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दिन काफी बारिश हो रही थी और उनकी टीम ये मान चुकी थी कि मैच नहीं होगा और भारत को इंग्लैंड के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ अंपायर ने अचानक आकर खिलाड़ियों को बताया कि 20-20 ओवर का मैच होने जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें