रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को कहा टीम इंडिया का 'बादशाह', मिला कुछ ऐसा रिप्लाई

Updated: Sat, Jul 31 2021 15:47 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा मैदान पर भले ही गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आते हैं लेकिन मैदान के बाहर वो एकदम खुशमिजाज इंसान  है और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हमेशा मजाक-मस्ती करते हुए दिख जाते हैं।

हाल ही उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में पंत का अंदाज बॉलीवुड के स्टार गायक बादशाह की तरह लग रहा था इसलिए रोहित ने कैप्शन में लिखा,"हमारे पास अपना खुद का बादशाह है।"

केदार जाधव ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा," हमारे खुद के अपने चाचा नेहरू।"  कारण यह है कि पंत ने इस फोटो में सफेद टी- शर्ट पहन रखी है जिसमें गुलाब के फूल का डिजाइन बना है।

ऋषभ पंत ने भी अपनी फोटो पर कमेंट करते हुए कहा,"क्या भैया यार।"

बता दें कि पंत और रोहित शर्मा दोनों ही अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से वो टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। उसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में अपनी-अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें