'रोहित शर्मा शायद दुनिया का सबसे बदकिस्मत आदमी है', करोड़ों दिल तोड़ने के बाद ट्रेविस हेड का बयान

Updated: Mon, Nov 20 2023 11:25 IST
'रोहित शर्मा शायद दुनिया का सबसे बदकिस्मत आदमी है', करोड़ों दिल तोड़ने के बाद ट्रेविस हेड का बयान (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप जिताने में ट्रेविस हेड ने अहम भूमिका निभाई। हेड ने आउट होने से पहले 120 गेंदों में 137 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके चलते भारत के 240 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

हेड को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। वहीं, फाइनल में जीत के बाद हेड ने रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे बदकिस्मत शख्स बताया। हेड ने मैच के बाद कहा, 'इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी, दस लाख वर्षों में भी नहीं, ये वास्तव में एक असाधारण दिन होगा। घर पर सोफ़े पर बैठने से कहीं बेहतर है। योगदान देकर वास्तव में खुशी हुई, मैंने जो पहली बीस गेंदें खेलीं, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और हां, मैं अपनी पारी को जारी रखने में सक्षम रहा। जिस तरह से मिचेल मार्श आये और खेल को आगे बढ़ाया, उसने माहौल तैयार कर दिया।'

आगे बोलते हुए हेड ने कहा, 'हमें यही ऊर्जा चाहिए थी और हम जानते थे कि विकेट कठिन हो सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बहुत अच्छा फैसला था। मुझे लगा कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया विकेट बेहतर होता गया। इसमें थोड़ा बदलाव आया, इसका लाभ भी मिला। इस जीत का हिस्सा बनकर अच्छा लगा, इसमें भूमिका निभाकर अच्छा लगा। वो (रोहित शर्मा) शायद दुनिया का सबसे बदकिस्मत आदमी है। फिर, ये (क्षेत्ररक्षण) ऐसी चीज है जिस पर मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं शतक बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था, शायद विकेट पर टिके रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता था। उस कैच को पकड़ना बहुत अच्छा था।'

Also Read: Live Score

अपनी बात खत्म करते हुए हेड ने कहा, 'अपने साथियों की देखभाल करना महत्वपूर्ण है, खचाखच भरे स्टेडियम के सामने बड़े मंच पर ऐसा करने में सक्षम होना एक अच्छी बात है। (WC फाइनल में शतकवीरों की सूची में शामिल होने पर - रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और ट्रेविस हेड) निश्चित रूप से उस सूची में तीसरे स्थान पर, इसमें शामिल होना अच्छा है, यहां आना अच्छा है और योगदान देना अच्छा है। मैं लड़कों से बस यही कहूंगा कि मैं पुनर्मिलन का इंतजार कर रहा हूं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें