दिनेश कार्तिक उर्फ DK के बेस्ट फ्रेंड ने मुरली विजय के संन्यास पर लिखा पोस्ट
मुरली विजय (Murali Vijay) ने 38 साल की उम्र में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ब्रिस्बेन में 144 रनों की पारी हो या ट्रेंट ब्रिज में 145 रनों की पारी मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक शानदार पारियां खेलकर अपनी पहचान बनाने में कामयाबी पाई। मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया। मुरली विजय के संन्यास पर क्रिकेटर्स रिएक्शन दे रहे हैं।
फैंस उनके साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से मुरली विजय के संन्यास पर रिएक्शन की उम्मीद कर रहे थे। दिनेश कार्तिक ने तो मुरली विजय के संन्यास पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन, उनके बेस्ट फ्रेंड और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट कर मुरली विजय के संन्यास पर उनको सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'Monk आपने अपने करियर में बहुत अच्छा किया भाई, आपको आपकी कुछ उत्कृष्ट पारियों को खेलते हुए देखने में बहुत मज़ा आया, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में। गुड लक आगे के लिए मेरे भाई।' बता दें कि मुरली विजय का नाम उस वक्त विवादों से घिरा जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा के साथ शादी करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें: मुरली विजय ने लिया संन्यास, विदेशी पिचों पर टीम इंडिया के थे डॉन ब्रैडमैन
मुरली विजय और निकिता बंजारा की शादी के बाद मुरली और दिनेश के दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई थी। मुरली विजय के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस स्टाइलिश खिलाड़ी ने 2008 से 2018 के बीच भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 T20I खेले। टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 3982 रन बनाए।