'रोहित शर्मा को बोलो घर पर बैठे', दूसरे टेस्ट मैच में 'हिटमैन' की वापसी पर बोला दिग्गज
टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा 22 दिसंबर से मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन, अब शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतकों के बाद उनकी वापसी प्लेइंग इलेवन के सिलेक्शन में बड़ा सिरदर्द बनकर सामने आई है।
यह पूछे जाने पर कि रोहित शर्मा के लौटने पर कौन बाहर बैठेगा, भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने शानदार जवाब दिया है। सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा, 'तभी तो बोल रहा हूं रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए। जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और आप लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकते तो अगर आप ठीक भी हो जाते हैं फिर भी आप वास्तव में अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकते।'
अजय जडेजा ने आगे कहा, 'इसमें 1 से 15 दिन और लगते हैं। और हमें अभी तक चोट की सीमा का भी पता नहीं है। इसलिए मैं यह सुझाव देता हूं। हम एक अस्थायी समाधान की तलाश कर रहे हैं और यह इसके लिए सबसे अच्छा समाधान है।' बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा और यह दौरे का अंतिम मैच होगा।
यह भी पढ़ें: 'जो इसे आउट करेगा उसे 100 रुपए ईनाम दूंगा', कहानी जूनियर डॉन ब्रेडमैन शुभमन गिल की
वहीं अगर पहले टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया है। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के 90 और श्रेयस अय्यर के 86 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में महेदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट झटके थे। बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। 500 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।