VIDEO: कप्तान हो तो ऐसा, पुजारा के लिए हिटमैन रोहित शर्मा ने कर दिया खुदको कुर्बान

Updated: Sun, Feb 19 2023 12:55 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दिल जीत लिया है। 20 गेंदों पर 31 रन पर बैटिंग कर रहे हिटमैन रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा को बचाने के लिए खुदके विकेट का बलिदान कर दिया। रोहित शर्मा और पुजारा के बीच 7वें ओवर की पांचवी गेंद पर भयानक गलतफहमी हुई थी जिसका खामियाजा रोहित शर्मा ने खुद को कुर्बान करके दिया।

Kuhnemann की गेंद को रोहित ने ऑन-साइड स्क्वायर के सामने खेला पहला रन लिया और फिर दूसरे के लिए वापस मुड़े। रोहित शर्मा को दूसरा रन लेते हुए देखते ही पुजारा ने भी बिना सोच समझे दौड़ लगा दी। लेकिन, रोहित शर्मा दूसरा रन लेने के लिए पुजारा को बुलाने के बावजूद असहज दिखे और बीच रास्ते में रुक गए। 

तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि पुजारा आधी से ज्यादा क्रीज पर हो चुके थे। रोहित शर्मा के पास मौका था कि वो अपनी क्रीज पर लौट जाएं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अपने साथी को क्रीज पर पहुंचने दिया और खुद निराश होकर पवेलियन चले जाएं। रोहित की गलती थी लेकिन कप्तान होने के बावजूद उन्होंन इस त्याग के बाद फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि तीसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी महज 113 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अश्विन ने स्टीव स्मिथ को हद से ज्यादा दिया डरा, ताली पीट-पीटकर हंसे विराट कोहली

टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 115 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें