'मुझे कोई पछतावा नहीं है', आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के आउट होने के तरीके को लेकर कई पूर्व दिग्गज और फैंस उनकी बहुत आलोचना कर रहे हैं लेकिन अब इस स्टार बल्लेबाज ने चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।
ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वो अच्छी शुरूआत को एक बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए।रोहित ने तेज तर्रार 44 रनों की पारी खेली लेकिन नाथन लॉयन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जिस तरह से उन्होंने अपना विकेट गंवाया, वो कई पूर्व दिग्गजों और फैंस को खटक रहा है।
रोहित ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एएनआई से बातचीते के दौरान कहा, ‘एक बार अगर मैं क्रीज पर टिक जाऊं, तो मुझे गेंदबाजों पर दबाव डालकर खेलना पसंद है। टीम में मेरी यही भूमिका है। रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था तो इसलिए किसी न किसी को आगे आकर गेंदबाजों पर दबाव डालने की जरूरत थी। मैं गेंद को उस तरह से नहीं कनैक्ट कर पाया जैसे मैं करना चाहता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण था।’
रोहित के इस जवाब के बाद ज़ाहिर है उनके आलोचकों की गिनती में जरूर कमी आऐगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के लिए वो दूसरी पारी में पहली पारी की कमी को पूरा कर पाते हैं या नहीं।