6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3: टेस्ट में बुरी तरह Flop हो रहे हैं Rohit Sharma, डरा रहे हैं ये आंकड़ें
Rohit Sharma Stats: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एडिलेड टेस्ट की पहली इनिंग में टीम इंडिया के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए थे। जब उनकी ग्राउंड पर एंट्री हुई थी तब टीम इंडिया काफी संघर्ष कर रही थी। वो महज़ 81 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो चुके थे, ऐसे में सभी को कैप्टन रोहित से काफी उम्मीदें थी। हालांकि एडिलेड टेस्ट में रोहित का बल्ला भी नहीं चला और वो 23 बॉल का सामना करके सिर्फ 3 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने और भारतीय इनिंग के 26वें ओवर में LBW होकर अपना विकेट खो बैठे। गौरतलब है कि रोहित के लिए टेस्ट क्रिकेट में बीता समय कुछ खास नहीं रहा है। विस्फोटक अंदाज में रन बनाने वाले रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
आलम ये है कि हिटमैन की टेस्ट में आखिरी 11 इनिंग में सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी आई है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार इनिंग में 6, 5, 23 और 8 रन का स्कोर बनाया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वो घरेलू टेस्ट सीरीज में छह इनिंग में 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन का ही स्कोर बना सके। इसके अलावा आज वो ऑस्ट्रेलिया के सामने 03 रन का स्कोर बनाकर आउट हुए।
इतना ही नहीं, साल 2024 हिटमैन के लिए लॉन्ग फॉर्म क्रिकेट के लिहाज से बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है। उन्होंने साल 2024 में अब तक 12 मैचों की 22 इनिंग में सिर्फ 28 की औसत से 591 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने मुश्किल से दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि रोहित ये साल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कुछ यादगार इनिंग खेल पाते हैं या नहीं।
एडिलेड टेस्ट के लिए ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम-
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।