वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी,रोहित शर्मा को कप्तानी मिलने की संभावना
12 जुलाई,(CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। 3 अगस्त से शुरू होने वाली इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे,तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
पहले टी-20 सीरीज,फिर वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। खबरों के अनुसार कप्तान विराट कोहली को कैरेबियाई दौरे पर आराम दिया जा सकता है।
बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वर्कलोड मैनजमेंट के मद्देनजर विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ को टी-20 और वनडे के साथ-साथ टेस्ट सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है।
वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद सिलेक्टर्स टीम का ऐलान कर सकते हैं।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि एमएस धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर सिलेक्शन के लिए मौजूद रहेंगे या नहीं। बुधवार को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कयास लगाया जा रहा है कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।