FLOP केएल राहुल को लगातार मिल रही टीम इंडिया में जगह, क्या नाइंसाफी हो रही रोहित शर्मा के साथ ?
2 सितंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए हैं। पहली पारी में जहां केएल राहुल 13 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल मात्र 6 रन ही बना पाए।
इस पूरे सीरीज में बतौर ओपनर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल 4 पारियों में केवल 101 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल को राहित शर्मा के ऊपर वरीयता क्यों दी जा रही है ?
टेस्ट में केएल राहुल साल 2018 से
साल 2018 से लेकर अबतक केएल राहुल ने 27 पारियां टेस्ट में खेली है और केवल 578 रन बना पाए हैं। इस दौरान केएल राहुल का औसत केवल 22.23 का रहा है। यदि अफगानिस्तान के खिलाफ 54 रन की पारी और इंग्लैंड के खिलाफ 149 रन की पारी को हटा दिया जाए तो केएल राहुल का औसत केवल 15.62 का ही रह जाएगा। ऐसे में यह कहना गलत है कि केएल राहुल टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
अब हिट मैन रोहित शर्मा की बात
वहीं बात करें रोहित शर्मा की तो रोहित शर्मा का टेस्ट में औसत 40 के आस- पास है और साथ ही पिछले 2 साल की बात करें तो रोहित ने टेस्ट में 70 के औसत के साथ रन बनाए हैं।
इसके साथ - साथ बात करें 2 सितंबर 2017 से लेकर 2 सितंबर 2019 के बीच रोहित शर्मा ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 401 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी दर्ज है। औसत 50.12 के आस- पास रहा है।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 27 मैच खेले हैं और 47 पारियों में 1585 रन 40 के औसत के साथ बनाए हैं। रोहित शर्मा के खाते में 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है।
इन एनालिसिस के अलावा हाल ही में रोहित शर्मा टेस्ट में मौका ना मिलने से इतने प्रभावित हुए कि केएल राहुल को लेकर ट्रोल की गई एक पोस्ट को भी लाइक कर दिया।