WATCH: मुंबई इंडियंस नहीं तो किस टीम की कैप्टेंसी करना चाहेंगे रोहित शर्मा? सुन लीजिए Hitman का जवाब

Updated: Thu, Apr 11 2024 13:58 IST
Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कैप्टेंसी के पद से हटा दिया है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस हिटमैन को रिटेन नहीं करती तो रोहित किस टीम में शामिल होना चाहेंगे। आपको बता दें कि खुद रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब दिया है।

KKR का हिस्सा बनना चाहते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने काफी समय पहले ही इस सवाल से जुड़ा अपना जवाब दुनिया के सामने रख दिया था। हिटमैन ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेलना पसंद करेंगे।

सोशल मीडिया पर हिटमैन के पुराने इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में हिटमैन से पत्रकार ने पूछा था कि मुंबई इंडियंस के अलावा आईपीएल में वो किस टीम की कप्तानी करना चाहेंगे? यहां हिटमैन ने अपना जवाब देते हुए केकेआर का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि 'ईडन गार्डन मेरा पसंदीदा मैदान है। ईडन गार्डन में बहुत कुछ हुआ है। इसलिए, मैं कहूंगा कि केकेआर।'

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ के लिए पीछे हो गए MS Dhoni, Viral हुआ Thala का दिल छूने वाला VIDEO

ये भी पढ़ें: Eoin Morgan ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी ये 4 टीमें'

Also Read: Live Score

एक बार फिर आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा अब टीम के कप्तान नहीं रहे हैं। IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी के पद से हटा दिया और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपने नए कप्तान के तौर पर चुना। गौरतलब है कि भले ही हिटमैन आईपीएल में किसी टीम की अगुवाई नहीं कर रहे, लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड कप जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून के महीने में होने वाला है उसमें रोहित इंडियन टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें