मैं कप्तान के रूप में 1-2 ICC ट्रॉफी जीतना चाहता हूँ, रोहित शर्मा ने WTC फाइनल से पहले कही दिल की बात

Updated: Tue, Jun 06 2023 17:14 IST
Image Source: Google

भारत कल से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है। इस फाइनल के लिए दोनों टीमें पिछले काफी दिनों से कड़ा अभ्यास कर रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या भारत 10 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेगा या ऑस्ट्रलिया बाजी मारेगा। भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में जीती थी। भारतीय टीम ने इंग्लैंडको हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। 

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फाइनल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की इच्छा के बारे में बात की। रोहित ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम को आगे ले जाने का काम दिया गया है और कप्तानी से हटने का फैसला करने के बाद वह एक या दो आईसीसी ट्रॉफी के साथ खत्म करना चाहेंगे।

रोहित ने कहा कि, "देखिए जाहिर तौर पर मुझे काम यह पक्का करने के लिए मिला है कि मैं भारतीय क्रिकेट को हर बार आगे ले जाऊं, चाहे वह कोई भी हो या कोई और। मेरे लिए भी यह वही रहता है, मैं गेम जीतना चाहता हूं, मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं और हम बस इसी के लिए खेलते हैं। कुछ खिताब जीतना, कुछ असाधारण सीरीज जीतना अच्छा होगा। हम इस तरह की चीजों के बारे में ज्यादा सोच कर खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं। एक कप्तान के रूप में, जैसा कि मैंने कहा कि मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं और यही सब खेल है। मेरे लिए यह अच्छा होगा अगर मैं एक या दो चैंपियनशिप जीत लूं जब मैं इस नौकरी से आगे बढ़ने का फैसला करता हूं।"

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, "यह अच्छा होगा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है और कल हम एक और चुनौती शुरू करेंगे, अगले पांच दिन हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे और चैंपियनशिप जीतने का मौका भी देंगे। हम समझते हैं कि चैंपियनशिप जीतना आसान नहीं है, चैंपियनशिप जीतने के लिए आपको बहुत कुछ करना होगा। अभी इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि हम कैसे शीर्ष पर आ सकते हैं और इस खेल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। "

WTC फाइनल 2023 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत। 

रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

WTC फाइनल 2023 के लिए चुनी गयी ऑस्ट्रलिया की टीम- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

रिजर्व खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें