IND vs WI: ओडेन स्मिथ का कैच देखकर हक्के-बक्के रह गए रोहित शर्मा, गुस्सा दिखाकर वापस लौटे पवेलियन, देखें Video
भारत ने बुधवार (16 फरवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए इस मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्होंने 210.53 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली है।
भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान हिटमैन पूरी लय में नज़र आ रहे थे और विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 19 बॉल पर तीन छक्के और चार चौके जड़ते हुए 40 रन बना लिए थे। उनकी इस पारी पर ब्रेक रोस्टन चेज के ओवर में ओडेन स्मिथ की शानदार कैच के बाद लग सकी। जिसके कारण कप्तान रोहित काफी हैरान और गुस्से में नज़र आए।
दरअसल, भारतीय बल्लेबाज़ी के 8वें ओवर में ईशान और रोहित की जोड़ी मैदान पर थी। एक तरफ ईशान धीमा-धीमा पारी को आगे बढ़ा रहे थे वहीं रोहित के बल्ले से लगातार ही बड़े शॉट देखने को मिल रहे थे। ऐसे में वेस्टइंडीज़ के लिए 8वां ओवर रोस्टन चेज करने आए और इस ओवर की तीसरी बॉल पर रोहित चित-परिचित अंदाज़ में बड़ा शॉट लगाने गए। रोहित का ये शॉट काफी देर हवा में रहा और मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जा रही थी। वेस्टइंडीज के लिए उस दिशा में ओडेन स्मिथ फिल्डिंग कर रहे थे, इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने इस शॉट पर अपनी नज़रे बनाई रखी और अंत में बाउंड्री पर रोहित का शानदार कैच लपक दिया। जिसे देखकर रोहित हैरान रह गए और पवेलियन की तरफ जाते हुए काफी गुस्से में नज़र आए।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। रोहित के अलावा ईशान किशन (35), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 24) ने शानदार पारियां खेली।