VIDEO पवेलियन से रोहित शर्मा ने अपनी क्यूट बेटी से बात करने की करी कोशिश, देखिए यह वीडियो

Updated: Thu, Dec 12 2019 14:56 IST
twitter

12 दिसंबर। भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहकर साल का समापन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में क्रमश: 71 और 70 रनों की शानदार पारी खेली।

उनके इस शानदार पारी की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया और विंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

इस मैच के दौरान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका और क्यूट बेटी समायरा भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। इतना ही नहीं मैच के दौरान रोहित शर्मा पवेलियन से दर्शक दिर्घा में बैठी अपनी क्यूट बेटी की तरफ देखकर बात करने की कोशिश भी कर रहे थे। मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर इस क्यूट वीडियो को पोस्ट किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें