वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे,देखें PICS

Updated: Thu, May 16 2019 22:12 IST
Instagram

16 मई,(CRICKETNMORE)। 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम के उप-कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। 

रोहित अपनी वाइफ रितिका,बेटी समायरा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंच गए हैं। रोहित औऱ रितिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव में मस्ती के दौरान की तस्वीरें पोस्ट की है। 

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के चलते रोहित शर्मा करीब डेढ़ महीने तक अपने परिवार से दूर रहेंगे। ऐसे में उन्होंने अपनी वाइफ और नन्ही बेटी समेत बाकी सदस्यों के साथ समय बितानें का फैसला किया है।

हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें