VIDEO: रोमारियो शेफर्ड ने ले लिए RCB कोच के मज़े, वायरल मीम कर दिया रिक्रिएट

Updated: Thu, May 22 2025 16:14 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कੀ टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और इस समय टीम के अंदर काफी खुशनुमा माहौल भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड का एक मजेदार वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है। शेफर्ड ने एक टीम इवेंट के दौरान एक लोकप्रिय मीम को फिर से बनाकर अपने साथियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

ये घटना RCB द्वारा आयोजित पिकलबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुई, जो खराब मौसम के कारण इनडोर ट्रेनिंग के विकल्प के रूप में काम आया। शेफर्ड ने जिस मीम को रिक्रिएट किया वो मीम 2023 बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक इंटरव्यू से आया था, जिसमें एक रिपोर्टर ने खिलाड़ियों मोईन अली, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल से पूछा था, “फाइनल मैच, यू परफॉर्म व्हाट हैप्निंग।"

अब इसी मीम को रोमारियो शेफर्ड ने अपने आरसीबी के कोच एंडी फ्लॉवर के साथ रिक्रिएट करते हुए कहा, कोच, फाइनल मैच, यू परफॉर्म, व्हाट हैप्निंग। इस मजेदार घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, अगर इस RCB इवेंट की बात करें तो इस दौरान, मुख्य कोच एंडी फ्लावर और बैटिंग मेंटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल वाली टीम पिकलबॉल टूर्नामेंट में विजयी हुई। आरसीबी आईपीएल 2025 सीजन के अपने अगले मैच में 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से भिड़ेगी। मूल रूप से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला ये मैच अब लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा, क्योंकि बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी का पिछला घरेलू मैच रद्द हो गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें