ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची ने बनाया रिकॉर्ड, 37वे वनडे के बाद किया कारनामा

Updated: Fri, Jun 02 2017 18:08 IST

2, जून, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में शुक्रवार को बारिश थम गई है और मैच दोबारा शुरू हो चुका है। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसने 9.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने दस्तक दी और अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया।  PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे 

इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा और बारिश थमने के बाद दोबारा मैच बदले नियमों के साथ शुरू हुआ। 50 ओवरों के मैच को घटाकर 46 ओवरों का कर दिया गया है। साथ ही लंच ब्रेक को भी घटा दिया गया है। लाइव स्कोर

बदले नियमों के मुताबिक एक गेंदबाज 10 ओवर फेंक सकेगा जबकि चार अन्य गेंदबाद नौ ओवर से ज्यादा नहीं डाल सकेंगे। किवी टीम ने मार्टिन गुप्टिल (26) के रूप में अपना पहला विकेट खोया है। उन्हें 40 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड ने ग्लैन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। 

न्यूजीलैंड ल्यूक रोंची ने बनाया रिकॉर्ड

ल्यूक रोंची ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। इसके अलावा ल्यूक रोंची ने लगभग 36 वनडे मैचों के बाद कोई अर्धशतक बना पाने में सफलता पाई। इससे पहले ल्यूक रोंची ने जून 2015 में श्रीलंका के खिलाफ जमाया था। 

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे

इसके साथ - साथ ल्यूक रोंची ने ओपनर के तौर पर खेलते हुए पहला अर्धशतक जमाया। ल्यूक रोंची ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अबतक 12 पारियां खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ल्यूक रोंची ने पहला अर्धशतक ठोका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 7 वनडे ल्यूक रोंची ने खेले हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें