रॉस टेलर ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट बनाए सबसे तेज 7000 रन

Updated: Tue, Dec 03 2019 13:42 IST
Ross Taylor (Twitter)

3 दिसंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हेमिल्टन में खेला गया दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने दूसरी पारी में नाबाद 105 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 35 साल के टेलर ने 96 टेस्ट मैचों 169 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। उनसे पहले पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छूआ है, जिन्होंने इसके लिए 189 पारियां खेली थी। फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 111 टेस्ट मैचों में 7172 रन बनाए हैं। 

टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया है। साथ ही वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के 51वें खिलाड़ी हैं। 
टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 7022 टेस्ट रन बनाए हैं,जिसमें 19 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 228 वनडे में 8376 रन और 96 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1743 रन बनाए हैं। 

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने इसके लिए सिर्फ 126 पारियां खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें