रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Updated: Mon, Jan 06 2020 17:16 IST
Twitter

सिडनी, 6 जनवरी | रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को यह मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने अपनी टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा है।

टेलर ने ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंद पर मिड ऑन पर तीन रन लेकर फ्लेमिंग को पीछे किया।

टेलर के अब 99 टेस्ट में 7,174 रन हो गए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.28 रहा। अपने टेस्ट करियर में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 19 शतक और 33 अर्धशतक जमा चुका है।फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैचों में 7,172 रन बनाए थे।

इससे पहले टेलर वनडे में फ्लेमिंग को अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे कर चुके हैं। टेलर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। तीन प्रारूपों को मिलकर अब टेलर के 17,250 रन हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें