NZ vs SL: रॉस टेलर,हेनरी निकोलस के धमाकेदार शतक से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामनें रखा 365 रनों का लक्ष्य

Updated: Tue, Jan 08 2019 09:29 IST
Twitter

8 जनवरी,(CRICKETNMORE)। रॉस टेलर औऱ हेनरी निकोलस के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने सैक्सटन ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केन विलयमसन (55) ने रॉस टेलर के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। इसके बाद टेलर ने हेनरी निकोलस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 

टेलर ने 131 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 रन, वहीं निकोलस ने 80 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेली। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए।

श्रीलंका के लिए कप्तान लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, उसके अलावा लक्षन संदाकन ने एक विकेट चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें