IND vs NZ: रॉस टेलर पहले टेस्ट में बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा

Updated: Wed, Feb 19 2020 13:07 IST
Google Search

19 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से वैलिंग्टन के मैदान पर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के सबसे सफल इंटरनेशनल क्रिकेटर रॉस टेलर इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।  

भारत के खिलाफ यह मुकाबला उनके टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला होगा। इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मे 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

टेलर ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 99 टेस्ट, 231 वनडे औऱ 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपने टीम के लिए टेस्ट (7174) और वनडे (8570) मे सबसे ज्यादा रन भी बनाए।

टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से मिली जीत में अहम रोल निभाया था। पहल वनडे मे विजयी शतक लगाने के बाद दूसरा मैच मे उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें