विराट कोहली और एबी डी विलियर्स में से कौन करेगा आईपीएल 2019 में आरसीबी की कप्तानी, जानिए

Updated: Sun, Sep 09 2018 16:04 IST
Google Search

9 सितंबर,(CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने हाल ही में अपने मैनेजमेंट में कई बदलाव किए हैं। हेड कोच डेनियल विटोरी को हटाकर उनकी जगह साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कस्टर्न को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

इस बीच यह खबर भी आ रही थी कि फ्रेंचाइजी विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर एबी डी विलियर्स की टीम का नया कप्तान बना सकती है। इन खबरों का खंडन करते हुए अब फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि कोहली ही आईपीएल 2019 में आरसीबी के कप्तान रहेंगे।   

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

आरसीबी के प्रवक्ता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “ मैं आपको साफ करना चाहता हूं कि यह खबर गलत है और विराट कोहली अगले सीजन में भी आरसीबी के कप्तान बने रहेंगे। 

बता दें कोहली आईपीएल 2008 में हुए पहले सीजन से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं। साल 2013 में डेनियल विटोरी की जगह उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। बैंगलौर की टीम ने अब तक एक बार भी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है। आईपीएल 2018 में तो टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें