IPL 2018: हार्दिक पांड्या के दम पर मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 167 रनों पर रोका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Royal Challengers Bangalore score 167/7 vs mumbai indians ()

1 मई, (CRICKETNMORE)। हार्दिक पांड्य़ा की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बनाने दिए। स्कोरकार्ड

हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और क्विंटन डी कॉक (7) के रूप में कुल 38 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद मनन वोहरा ने बड़े शॉट्स लगाकर 31 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। लेकिन वह मयंक मार्कंडे का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद ब्रैंडन मैकुलम ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हार्दिक ने बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन कर डी विलियर्स को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मैकुलम ने 25 गेंदों में 37 रन और कोहली ने 26 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। 

इसके बाद हार्दिक ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए अपने एक ही ओवर में मंदीप सिंह, विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर बैंगलोर के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।

मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक ने तीन और मिचेल मैक्लेघन, मार्कंडे और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया।   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें