IPL 2018: एबी डी विलियर्स हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से बाहर, मुंबई में भी एक बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

बेंगलुरू, 1 मई (CRICKETNMORE): मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

मुंबई और बेंगलोर दोनों टीमें अब तक सात में से दो मैच जीती हैं और पांच हार चुकी हैं। इस सीजन में पिछली बार जब बेंगलोर ने मुंबई के घर में मैच खेला था तो उसे 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब बेंगलोर अपने घर में उस हार का बदला लेना चाहेगी। 

मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। हाथ में चोट के कारण बाहर हुए एविन लुईस की जगह काइरोन पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

 देखें आईपीएल 2018 के 5 सबसे लंबे छक्के, धोनी लिस्ट में हैं इस नंबर पर

बैंगलोर ने भी एक बदलाव किया है और मुरुगन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं एबी डी विलियर्स बीमार होने का कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।  

टीमें : 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, काइरोन पोलार्ड, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिचेल मेक्लेघन, मयंक मार्केंडे और जसप्रीत बुमराह। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और यजवेंद्र चहल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें