रेयान पराग और जोफ्रा ऑर्चर की शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने रोमांचक मैच में केकेआऱ को 3 विकेट से दी मात

Updated: Thu, Apr 25 2019 23:53 IST
Twitter

25 अप्रैल। रेयान पराग के शानदार 47 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अमह मुकाबले में केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया। रेयान पराग ने 47 रन बनाए और जोफ्रा ऑर्चर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी।

आपको बता दें कि रेयान पराग और जोफ्रा ऑर्चर ने 7वें विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप कर राजस्थान को लक्ष्य के करीब लेते आए। हालांकि 19वें ओवर में रेयान पराग 31 गेंद पर 47 रन बनाकर हिट विकेट हो गए।

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी ऐसे में आखिरी ओवर में जोफ्रा ऑर्चर ने 2 गेंद पर एक चौका और 1 छक्का लगाकर राजस्थान को 3 विकेट से जीत दिला दी। जोफ्रा ऑर्चर 12 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा रहाणे ने 34 और संजू सैमसन ने 22 रन की पारी खेली।

केकेआर के लिए चावला ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए। वहीं आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1- 1 विकेट मिला।

इससे पहले  टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया।

कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक नाबाद 97 रन बनाए। कार्तिक का आईपीएल में यह 18वां अर्धशतक है। आईपीएल में उनका यह सर्वोच्च स्कोर है। 

कार्तिक के अलावा नीतीश राणा ने 21 और आंद्रे रसेल ने 14 रन बनाए। रसेल को दो बार जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। राजस्थान की ओर से वरुण एरॉन ने दो और श्रेयस गोपाल, ओशाने थॉमस और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें