'10 पारी 27.1 की मामूली औसत और 637 रन', 2021 को भूलना चाहेंगे विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए 2021 का साल अब तक कुछ खास नहीं गया है। विराट कोहली ने 2021 में अब तक खेले गई 10 टेस्ट पारी मे 27.1 की मामूली औसत के साथ महज 637 रन बनाए हैं। वहीं 2020 में टेस्ट की 6 पारी में 19.3 की औसत से उनके बल्ले से महज 283 रन निकले हैं।
विराट कोहली जैसे कैलिबर के बल्लेबाज मैदान पर इस तरह से स्ट्रगल करें ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर रियान पराग (Riyan Parag) का ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।। रियान पराग का ट्वीट वायरल हो चुका है और अधिकांश फैंस उनको इस ट्वीट के लिए खरी-खरी सुना रहे हैं।
19 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, 'बटन बंद और कॉलर डाउन विराट कोहली को देखकर पुरानी वाली वाइब नहीं आ रही है।' रियान पराग के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'चुप कर भाई।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' रियान पराग पहले खुदको शीशे में देख लो फिर किंग कोहली के बारे में अपना मुंह खोलना।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चुप कर भाई पनौती मत लगा। हर मैच में यही सब बोलता है और उसके बाद...काफी बुरा लग रहा है मुझे।' आमतौर पर खिलाड़ी नकारात्मक कमेंट मिलने पर अपने ट्वीट को डिलीट कर देते हैं। लेकिन रियान पराग ने ट्वीट को डिलीट नहीं किया। वहीं अगर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में केएल राहुल के 129 रन और रोहित शर्मा के 83 रनों की पारी के बदौलत 364 रन बनाए थे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी 42 रनों की पारी खेली थी।