राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में चौंकाने वाले बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
image source twitter

जयपुर, 8 मई | राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल जा रहे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। स्कोरकार्ड

दोनों टीमें रविवार को ही आमने-सामने हुई थीं जहां पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

यह मैच राजस्थान के लिए करो या मरो वाला है। इस मैच में जीत उसे प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखेगी और हार उसके रास्ते लगभग बंद कर देगी। 

पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल के स्थान पर अक्षदीप नाथ और अंकित राजपूत के स्थान पर मोहित शर्मा को अंतिम एकादश में चुना गया है। 

राजस्थान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरूर और इश सोढ़ी को टीम में जगह मिली है। श्रेयस गोपाल, डार्सी शॉर्ट को बाहर जाना पड़ा है।

टीमें :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, मोहित शर्मा, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई। 

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य राहणे (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, महिपाल लोमरूर, इश सोढ़ी, जयदेव उनादकत, अनुरीत सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें