VIDEO: मोइन अली ने जड़ा 5 लाख रुपये का चौका, इस महान काम के लिए जाएंगे पैसे

Updated: Sun, May 22 2022 00:13 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali 5 Lakh Four) ने शुक्रवार (20 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 57 गेंदों में 13 चौकों और तीन 3 छक्कों की मदद से 93 रनों की पारी खेली। मोइन ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) द्वारा डाले गए पारी के सातवें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा जिससे काजीरंगा नेशनल पार्क को संरक्षण के लिए 5 लाख रुपये मिलेंगे। 

चहल ने ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर गेंद डाली, जिसपर मोइन ने कवर के ऊपर से शॉट खेला। गेंद वन बाउंस के बाद बाउंड्री पार गई और टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगी।

बता दें कि टाटा ग्रुप आईपीएल का आधिकारिक स्पॉन्सर है। टाटा ग्रुप ने मौजूदा टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ऐलान किया था कि यदि किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगता है तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे।

(वीडियो में 3 मिनट 16 सेकंड पर)

मोइन ने इस पारी के दौरान 19 गेंद में पचास रन पूरे किए, जो इस टूर्नामेंट में चेन्नई के लिए जड़ा गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस मामले में उनसे आगे अब सिर्फ सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

चेन्नई के लिए एमएस धोनी ने 2012 में वहीं अंबाती रायडू ने भी 2021 में चेन्नई के लिए 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। दोनों ही टीमों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें