RR vs DC, Dream 11 Team: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Sat, Apr 08 2023 14:48 IST
RR vs DC, IPL 2023

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, Dream 11 Team

IPL 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 2 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात करें अगर दिल्ली कैपिटल्स की तो DC ने अब तक दो मैच खेले हैं, लेकिन वह अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी है।

इस मुकाबले में आप डेविड वॉर्नर पर दांव खेल सकते हैं। डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म में हैं। वह 2 मैचों में DC के लिए 46.50 की औसत से कुल 93 रन बना चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर संजू सैमसन को चुना जा सकता है। इस मैदान पर उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करके 42 रन बनाए थे। एनरिक नॉर्खिया या ट्रेंट बोल्ट को भी उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है।

RR vs DC: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 08 अप्रैल 2023
समय - 03:30 PM IST
वेन्यू - बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम

RR vs DC, Pitch Report

यह मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पिछला मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने 5 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में पंजाब किंग्स ने 197 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 192 रन ही बना सकी थी।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों का अंबार लगता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

RR vs DC Team News

राजस्थान रॉयल्स - जोस बटलर पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे।

दिल्ली कैपिटल्स - मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिचेल मार्श एक हफ्ते के लिए अपने घर लौटने वाले हैं।

RR vs DC Head-to-Head

कुल - 26
राजस्थान रॉयल्स - 13
दिल्ली कैपिटल्स - 13

RR vs DC: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Dream 11 Team

विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन (उपकप्तान)
बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर- मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, अक्षर पटेल
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, एनरिक नार्खिया, युजवेंद्र चहल

Rajasthan Royals Playing XI 

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर/जो रूट, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

Delhi Capitals Probable Playing XI 

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श/रोवमैन पॉवेल, राइली रूसो, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, मुकेश कुमार

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें