धोनी बनने से कोसों दूर हैं ऋषभ पंत, जल्दबाजी के चक्कर में गंवाया बड़ा मौका (VIDEO)

Updated: Fri, Apr 16 2021 04:27 IST
Image Source: Twitter

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से विकेटकीपिंग के दौरान एक बड़ी गलती हो गई थी। 18वें ओवर की शुरुआत में टॉम कुरेन की गेंद पर पंत ने स्टंपिंग का आसान सा मौंका गंवाया था।

हुआ यूं कि क्रिस मॉरिस ने टॉम कुरेन की गेंद पर शॉट खेलते ही रन के लिए दौड़ लगा दिया। उनके साथी जयदेव उनादकट 2 रन के लिए वापस दौड़े लेकिन वह रन लेने के चक्कर में फिसल गए वहीं इस दौरान ऋषभ पंत के पास उनादकट को रन आउट करने का सुनहरा मौका था और एक पल के लिए ऐसा लगा कि मानो पंत ने उनादकट को रन आउट कर भी दिया है।

फील्डर ने सटीक थ्रो किया था लेकिन पंत जल्दबाजी कर बैठे और गेंद को ठीक से कलेक्ट करने से पहले ही उन्होंने स्ंटप उखाड़ दिया। पंत जानते थे कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है और उन्होंने हाथ में आया मौका गंवा दिया है। पंत के इस लापरवाही के चलते उनादकट को जीवनदान मिल गया था।

वहीं अगर मैच की बात करें तो मैच में जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाजी के अलावा डेविड मिलर के अर्धशतक और क्रिस मोरिस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने148 रन का लक्ष्य हासिल किया था। जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें