रनर अप चेन्नई सुपर किंग्स... बिना फाइनल खेले हार गए MS Dhoni? वायरल तस्वीर ने उड़ाए फैंस के होश

Updated: Sun, May 28 2023 20:14 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को खेला जाना है। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसे देखकर क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए हैं। दरअसल, इस तस्वीर में चेन्नई सुपर किंग्स को रनर अप कहा गया है।

जी हां, फाइनल मुकाबला हुआ भी नहीं और चेन्नई सुपर किंग्स को रनर अप टीम बताया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें एक बड़ी स्क्रीन पर 'रनरन अप चेन्नई सुपर किंग्स' लिखा नज़र आ रहा है। यह तस्वीर सामने आने के बाद अब सोशल मीडिाय पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिये हैं। कुछ फैंस ने आईपीएल 2023 के फाइनल को फिक्स बता दिया है तो कुछ फैंस ऐसे हैं जिन्होंने इस घटना पर रिएक्ट करके मज़े लिये हैं।

गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी तेज बारिश हो रही है। यही वजह है आईपीएल फाइनल तय समय से शुरू नहीं हो सका है। क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर आज बारिश के कारण आज मुकाबला नहीं हो पाता तो क्या होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व  डे रखा गया है। यानी अगर आज यह मुकाबला नहीं हो पाता तो आईपीएल 2023 का फाइनल सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा।

रिजर्व डे का इस्तेमाल तब किया जाएगा जब आज यानी रविवार को बारिश खेल नहीं होने देती। आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए बनाए गए प्लान के अनुसार अगर आज बारिश थम जाती है और मुकाबला 9 बजकर 40 मिनट तक शुरू हो पाता है तो क्रिकेट फैंस को आज ही 20-20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। अगर 11 बजकर 56 मिनट तक मैच शुरू होता है तो दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर का खेल खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 फाइनल के लिए संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना

गुजरात टाइटंस IPL 2023 फाइनल के लिए संभावित टीम

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें