Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: वो खिलाड़ी जिनसे MS Dhoni को दिखाया Spark, 1 ओवर में जड़े 7 छक्के

Updated: Tue, Jan 31 2023 21:26 IST
Ruturaj Gaikwad

Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: भारतीय टीम के युवा टैलेंटेड सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ आज यानी 31 जनवरी को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतुराज ने बीते समय में घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाकर और आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर इंडियन टीम में जगह बनाई है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऋतुराज से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।

MSD को दिखाया था Spark: साल 2020, जी हां इसी वर्ष ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। यह सीजन चेन्नई के लिए किसी बुरे सपने जैसा था, क्योंकि यहां CSK 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीत सकी थी। टीम के खराब प्रदर्शन के बीच कप्तान धोनी ने इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया था कि उन्होंने इस साल युवा खिलाड़ियों में Spark नहीं देखा।

माही का मतलब था, उनकी टीम के युवाओं में वह आग नहीं है जो खिलाड़ियों को प्रेरित करें। कप्तान के बयान के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने सभी को असली Spark दिखाया था। पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले इस दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ने टीम के अंतिम मुकाबलों में लगातार अर्धशतक ठोके थे। टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में उन्होंने 3 अर्धशतक के दम पर कुल 204 रन बनाएं थे।

जीता ऑरेंज कैप, टीम बनी विजेता: साल 2020, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी बुरा सपना था, लेकिन टूर्नामेंट के अगले सीजन में येलो आर्मी ने ट्रॉफी जीतकर अपने दबदबा साबित किया। इस सीजन गायकवाड़ के बल्ले ने आग उगली थी। उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब जीता था। गायकवाड़ के बैट से 16 मैचों में 1 शतक और  4 अर्धशतक के साथ कुल 635 रन निकले थे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

1 ओवर में जड़े 7 छक्के: इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाया है। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 28 मुकाबलों में 1941 रन दर्ज हैं, वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक 72 मैचों में 61.12 की औसत से 4034 रन ठोके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 220 रन है। विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने का भी कारनामा किया है। किसी भी फॉर्मेट में ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें