इस पूर्व क्रिकेटर ने बांधें गायकवाड़ की तारीफों के पुल, कहा- उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए

Updated: Wed, Nov 29 2023 19:21 IST
इस पूर्व क्रिकेटर ने बांधें गायकवाड़ की तारीफों के पुल, कहा- उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए (Image Source: Google)

भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। नेहरा का ये बयान ऋतुराज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने के बाद आया है। ये इस फॉर्मेट में उनका पहला शतक है। उन्होंने 57 गेंदों पर 123* रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के लगाए। भारत 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। 

नेहरा ने कहा कि, "हर कोई जानता है कि वह (ऋतुराज गायकवाड़) किस तरह के खिलाड़ी है। जब आप यशस्वी जायसवाल की बात करते हैं तो उनका खेल गायकवाड़ की तुलना में बिल्कुल अलग है। आपको टी20 प्रारूप में भी मजबूती की जरूरत है और गायकवाड़ यही चीज लेकर आते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि रुतुराज गायकवाड़ भारत के लिए तीनों फॉर्मैट्स के खिलाड़ी हैं। गायकवाड़ ने जिस तरह की क्लास दिखाई, वह अविश्वसनीय, अद्भुत है और यह (दूसरे टी20 इंटरनेशनल में शतक) एक शानदार, शानदार, पारी थी।"

तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 123(57)* रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के जड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39(29) और तिलक वर्मा ने 31(24)* रन की पारियां खेली। जेसन बेहरेनडॉर्फ, केन रिचर्डसन और आरोन हार्डी को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक-एक विकेट मिला। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच को 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर और 225 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 104(48)* रन की शतकीय पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 35(18) और कप्तान मैथ्यू वेड ने 28(16)* रनों का योगदान दिया। रवि बिश्नोई ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपनी झोली में डाले। अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें