Ruturaj Gaikwad Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अपने कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का एक 1 मिनट 11 सेकेंड का नया वीडियो साझा किया है जिसमें वो रेपिड फायर राउंड में कई दिलचस्प सवालों के जवाब देते नज़र आए। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने अपने करियर के सबसे मुश्किल गेंदबाज़, अपने क्रिकेट आइडल, और CSK में अपने निकनेम जैसे कई मज़ेदार सवालों के जवाब दिए।
सबसे कठिन गेंदबाज़: 28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर के सबसे मुश्किल गेंदबाज़ का नाम बताते हुए न्यूजीलैंड के ट्रेट बोल्ट का नाम लिया जो कि टी20 फॉर्मेट में अब तक उन्हें 3 बार आउट कर चुके हैं। जान लें कि इस दौरान ऋतुराज ने 6 इनिंग में 11.33 की औसत से 31 गेंदों पर सिर्फ 34 रन बनाए हैं।
क्रिकेट आइडल और निकनेम: CSK के कैप्टन ने रेपिड फायर राउंड में दिल खोलकर सवालों के जवाब दिए और इसी बीच भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना क्रिकेट आइडल कहा। बताते चलें कि ऋतुराज ने धोनी की कप्तानी में ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआती की और आज वो खुद CSK के कैप्तान बन चुके हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे पर काफी भरोसा और एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपना CSK टीम का निकनेम भी बताया जो कि 'रॉकेट राजा' है।
गौरतलब है कि उन्होंने ऐसे ही कई मज़ेदार सवालों के जवाब दिए जिसके दौरान उन्होंने चेन्नई के फेवरेट फूड के तौर पर डोसा, अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे, पंसदीदा क्रिकेट ग्राउंड के तौर पर चेपॉक स्टेडियम को चुना। आप नीचे ये पूरा वीडियो देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
IPL 2026 के लिए CSK का पूरा स्क्वाड: ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, संजू सैमसन, शिवम दुबे, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, जेमी ओवरटन, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, सरफराज खान, कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, जैक फॉक्स, अकील हुसैन, राहुल चाहर, मैट हेनरी।